STORYMIRROR

suhani patel

Abstract Inspirational

4  

suhani patel

Abstract Inspirational

सब्र की मुनाजात

सब्र की मुनाजात

1 min
259

अल्लाह की रहनुमाई जब साथ होती है,

हर राह रोशन, हर बात होती है।

गहराइयों में गिरकर भी जो संभल जाए,

उसकी तक़दीर खुद मीलों तक चलती है।

जो सच्चे दिल से इबादत में डूबा रहे,

उसकी दुआ भी सितारों में लिपटी मिले।

वो जो हर दर्द को सजदा समझ ले,

उसके सजदे से रहमत की बारिश गिरे।

ग़म के अंधेरों से मत डरना कभी,

रौशनी बस सब्र का इम्तिहान माँगती है।

हर आँसू के पीछे इक नेमत छुपी,

हर रात की कोख में एक सुबह जागती है।

बस अपने दिल को यक़ीन से भर लो,

हर मुश्किल से पहले आसां लिखा है।

अल्लाह पे रख लो जो सारा भरोसा,

तो हर सज़दा ही कुरबां लिखा है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract