STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Abstract

4  

Sudhir Srivastava

Abstract

सबके राम

सबके राम

1 min
386


न राम कल सबके थे, न आज हैं 

फिर यह कहने का मतलब क्या है 

कि राम जी तो सबके हैं,

ये तो सदियों से होता आ रहा है

कि कल भी राम को मानने वाले थे

जो राम को पूरी श्रद्धा से मानते और 

उन पर अटूट विश्वास रखते थे,

तो कुछ उनका उपहास भी कर रहे थे।

उनके धैर्य और मर्यादा की 

परीक्षा लेने का दंभ भर रहे थे

सबको उसी के अनुरूप 

परिणाम तब भी मिल रहे थे।

ठीक वैसे ही आज कलयुग में भी 

कुछ लोग वैसा ही व्यवहार कर रहे हैं,

त्रेता युग के उदाहरण को अपवाद समझ रहे हैं,

अपने विन

ाश का नींव मजबूत कर हैं

वे राम को अपने से भी हेय और कमजोर मान रहे हैं

और कुछ भी बोलने की धृष्टता किये जा रहे हैं।

क्योंकि उन्हें इतना घमंड है कि

भले ही राम सबके हों पर उनके नहीं हैं

और हम सबके प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी

आज भी शाँत भाव से मुस्कुरा रहे हैं

समय की राह और सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं।

कोई माने या न माने पर मैं जानता हूं

कि राम जी उनका भला ही चाह रहे हैं

अपने चरणों में नतमस्तक होने का 

एक और अवसर अंतिम बार दें रहे हैं

इसीलिए तो हम उन्हें सबके राम कह रहे हैं।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract