STORYMIRROR

Bibek Gupta Agrahari

Inspirational

3  

Bibek Gupta Agrahari

Inspirational

सैनिक

सैनिक

1 min
450

एक सैनिक भी अपने माँ का दुलारा होता है, 

अपने परिवार वालो का आँख का तारा होता है l

सीमा पर उसके साथ पूरा परिवार खड़ा रहता है, 

शायद अपने माँ बाप का एक मात्र सहारा होता है ll


एक सैनिक देवकी माँ के कोख से जन्म लेता है, 

धरती को यशोदा मानकर उसकी रक्षा करता है l

एक सैनिक का उसके परिवार के लिए घड़ी नहीं है, 

क्योंकि उसके लिए भारत माँ की रक्षा ही सर्वोपरी है ll


सैनिक का दिलो-जिगर फौलाद है, 

जैसे वो एक वीर पशुता सिंघनी का औलाद है l

हमारी सलामती के लिए माँ ने आँसू वाली रात छांटी है, 

कलेजे के टुकड़े को टुकड़ा करके सरहद पर बाँटी है ll


धरती की रक्षा के लिए हमने नाख़ून तक नहीं काटी है, 

एक सैनिक ने दुश्मन की गोली से अपनी छाती नापी हैl

एक सैनिक की बलिदान का क़र्ज़ हम क्या चुकाएंगे, 

हम तो एक पिन की चुभन का दर्द भी न सह पाएंगे l



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational