Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Sudhir Srivastava

Abstract

4  

Sudhir Srivastava

Abstract

रिश्तों का यथार्थ

रिश्तों का यथार्थ

2 mins
355


मन में इतनी उथल पुथल है

उद्गिगनता इतनी कि सब गड्मगड् 

हो रहा आपस में,

जो देखा अपनी आंखों से

जो सुना अपने कानों से

फिर भी विश्वास नहीं हो रहा

पर नकारा भी तो नहीं जाता।


ऐसा भी हो सकता है

या महज भ्रम है मेरे मन का

अथवा दिवास्वप्न है जो सिर्फ मैंनें देखा।

पर ऐसा कुछ भी नहीं है

जो सुना अब तक कानों में

पिघले शीशे सा रेंग रहा है

आंखों से आँसुओं का समन्दर उड़ेल रहा है

क्योंकि वो रिश्ता अपना था, खून का था, 

एक मां की कोख में पनपा था।


पर इतना बेगैरत, बेशर्म, बेहया

कि शर्म भी शरमा जाये

पर वो नहीं शरमाया

और रिश्तों का मजाक उड़ाया

लांछन भी भरपूर लगाया,

रिश्तों को तार तार कर डाला

खुद से चीख चीख कर रिश्ता तक तोड़ डाला

मां की कोख को जैसे जला डाला।


हाय रे इंसान ! 

तू इतना नीचे गिर गया है

कि इंसानियत भी छिपने की जगह ढूंढती फिर रही है

रिश्तों से भरोसा उठने को आतुर है।

अब कितना बखान करें जो हमनें महसूस किया

सोचता हूँ इतना सब होने के बाद

मैं जी कैसे रहा हूँ ?


शायद इसलिए कि यही तो जीवन है

जहां कुछ भी तय नहीं है

तब रिश्तों का कहना ही क्या है ?

इसीलिए तो जीना पड़ता है

क्योंकि किसी अपनों की मृत्यु के बाद भी हम जीते हैं

तब रिश्तों के मरने का अफसोस कैसा ?


कौन रिश्ता कैसा रिश्ता किससे रिश्ता

सब ढकोसला है, दिखावा है, स्वार्थ है

न कोई अपना, न पराया

क्योंकि रिश्तों के मरने का समय जो नहीं होता

इंसान अकेला है, किसी से कोई रिश्ता नहीं है

तभी तो वो आता ही नहीं 

जाता भी एकदम अकेला है

वो भी खाली हाथ

यही है रिश्तों का संपूर्ण यथार्थ। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract