प्यारा सा सम्बन्ध
प्यारा सा सम्बन्ध
भाई बहन का बड़ा प्यारा संबंध होता है
राखी तो प्यार देखने का एक माध्यम होता है
आज की भागती दौड़ती दुनिया में
एक कॉल ही काफी होता है
पर जब घंटी बजी और द्वार खुले,
सामने राखी लिए इंसान मिले
राखी देख खुशी हुई पर उसको
खोलने से पहले एक समस्या थी खड़ी
लेते ही हाथ में किया उस पर spary और
4 दिन से वो quarintine के डिब्बे में है पड़ी
इतनी राखी मिली कि दिल गदगद हो गया
पर कलाई पर कोन बांधे ये समस्या थी खड़ी
इंद्राणी समझ कर बांध दिया रक्षा सूत्र सबकी
कलाई पर और मिठाई में जलेबी थी पड़ी
सबने अकेले मनाया ये प्यारा त्यौहार और
ना जाने ना जाने कितनों की list hai पड़ी
आशा है और एक विश्वास भी कि हम सब
जल्द ही सब मिले और vaccine की छड़ी।