STORYMIRROR

neha sharma

Abstract

4.7  

neha sharma

Abstract

प्यारा सा सम्बन्ध

प्यारा सा सम्बन्ध

1 min
46


भाई बहन का बड़ा प्यारा संबंध होता है

राखी तो प्यार देखने का एक माध्यम होता है


आज की भागती दौड़ती दुनिया में

एक कॉल ही काफी होता है


पर जब घंटी बजी और द्वार खुले,

सामने राखी लिए इंसान मिले


राखी देख खुशी हुई पर उसको

खोलने से पहले एक समस्या थी खड़ी


लेते ही हाथ में किया उस पर spary और

4 दिन से वो quarintine के डिब्बे में है पड़ी


इतनी राखी मिली कि दिल गदगद हो गया

पर कलाई पर कोन बांधे ये समस्या थी खड़ी


इंद्राणी समझ कर बांध दिया रक्षा सूत्र सबकी

कलाई पर और मिठाई में जलेबी थी पड़ी


सबने अकेले मनाया ये प्यारा त्यौहार और

ना जाने ना जाने कितनों की list hai पड़ी


आशा है और एक विश्वास भी कि हम सब

जल्द ही सब मिले और vaccine की छड़ी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract