प्यार
प्यार
तुम से सच में प्यार किया है मैंने
मैं सच हूँ
मेरा प्यार सच है
आप पूरा मेरे हैं
मैं पूरा आपका हूँ
सब भूल गया क्या
हमने कितनी बार प्यार से देखा
हमारा दिल खोल के
में आपके साथ आऊंगी
जरूर
किधर भी
किधर तक भी
आपके प्यार के लिए मैं मरने के लिए तैयार हूँ !
