STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Abstract

3  

VIPIN KUMAR TYAGI

Abstract

प्यार का त्यौहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी

प्यार का त्यौहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी

1 min
56

आज जन्माष्टमी का है त्यौहार ,प्यार को समर्पित है त्यौहार,

आज हम सभी इस त्यौहार को हर्सोल्लास के साथ हैं मनाते ,

मथुरा में आज इस त्यौहार को श्री कृष्ण लीला के साथ है, मनाते,

यह त्यौहार पूरे विश्व में मनाया है जाता,लोग राधा व श्री कृष्ण के प्यार के समर्पण को याद हैं करते,

श्री कृष्ण एक अवतार के रूप में मथुरा में जन्म हैं लेते,

जन्म के बाद ही अनेक चमत्कार हैं करते,

श्री कृष्ण राधा के साथ रासलीला थे करते,

श्री कृष्ण गोपिओ के साथ भी रासलीला थे करते,

आज भी मथुरा के साथ साथ पूरे बृज में यह त्यौहार मनाया है जाता,

पूरे बृज प्रदेश में हफ्तों तक यह त्यौहार मनाया है जाता,

यह त्यौहार बरसात ऋतू ने मनाया है जाता,

लोग व्रत रखकर अर्धरात्रि में श्री कृष्ण जन्म के बाद व्रत है खोलते,

यह त्यौहार विशेष रूप से मनाया है जाता,

लोग इस दिन प्यार के समर्पण को जान है लेते,

भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लेकर असुरो का संहार था किया,

प्रथ्वी से अत्याचारी का विनाश था किया,

जब भी प्रथ्वी पर अनाचार है बढ़ता,

ईश्वर असुरों का संहार करने को जन्म है लेते,

आज जन्माष्टमी का है त्यौहार, प्यार को समर्पित है त्यौहार!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract