प्यार एक खूबसूरत एहसास है ,
प्यार एक खूबसूरत एहसास है ,
प्यार एक खूबसूरत
एहसास है ,
प्यार के लिए तुम
अपने आत्मसम्मान को ,
दांव में मत डालो तुम ।
जो इंसान तुम से प्यार करेगा ,
वो तुम्हारी इज्जत करेगा ।
तुम को सम्मान देगा ।
प्यार की जड़ मजबूत होनी चाहिए ,
तब ही प्यार कहेलाता है
वरना प्यार लगाव ही रहे जाता है ,
प्यार में रहने के लिए
आप को गिड़गिड़ाना ना पड़े ,
क्यों की तब प्यार नहीं
सिर्फ लगाव ही होता है ,
प्यार में इतनी शक्ति होती है
इंसान ऐसा करेगा ही नहीं ,
प्यार में हम होता है ,
प्यार का दरिया
बहुत गहरा होना चाहिए ,
जिसमें समझदारी और विश्वास ,
की जड़ मजबूत हो
तब ही प्यार मुकम्मल होता है ।
