STORYMIRROR

Sangeeta GodboleJoshi

Abstract

4  

Sangeeta GodboleJoshi

Abstract

पुरानी दास्ताँ ..

पुरानी दास्ताँ ..

1 min
450

पुरानी किताब के पन्नों पर

कलम से लिखी दास्ताँ

नासबूर होकर 

उछल रही है


कुछ अधूरी ख्वाहिशें 

कुछ अनदेखे सपने

कुछ अनकही बातें

मायूस करने वाले

गलतियों के एहसास

मुसर्रतकी दावत खिलाने वाले

अनगिनत दोस्त


असीर बनाके उन्हें 

बंद कर दूँ अब्सार में

तो भी कर रहे हैं बगावत

आहिस्ता आहिस्ता

छलक रहे है ये अल्फाज

दिल से जुबाँ पर


मत कहो इन्हें अब्तर 

वो अश्फाक है मेरे 

मेरे अजीज और अदीब 

दोस्तों की तरह


अब बहने दो उन्हें 

अश्क बनकर

बरसने दो उन्हें 

सावन बनकर

रेशम का लिबाज पहने 

उतर रही है इक नज्म

कलम से कागज पर


शायद वही है वो

पुराने किताब के पन्नों पर 

कलम से लिखी

नासबूर होकर उछलने वाली

वही पुरानी दास्ताँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract