STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Inspirational

4  

V. Aaradhyaa

Inspirational

प्रकृति ने सबको दिया है अधिकार

प्रकृति ने सबको दिया है अधिकार

1 min
408


प्रकृति ने सबको झोली भर दिया है ;

जीने का एक समान भरपूर अधिकार !

पशु -पक्षी एवं अन्य जीव जंतुओं से भी ;

करना चाहिए मानव को जीभर प्यार !


इस अद्भुत बात का कदाचित ;

बहुतों को बिलकुल नहीं है भान !

मानव से भी घ्रण शक्ति ज़्यादा है ;

एक जीव की, जिसका नाम है स्वान!


जीवन अनमोल है,इसकी कद्र कीजिये ;

खुद जीकर औरों को भी जीने दीजिये!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational