STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

4  

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

प्रेरणा का जीवन में महत्व

प्रेरणा का जीवन में महत्व

1 min
1.0K

प्रेरणा का जीवन में बड़ा ही महत्व होता,

प्रेरणा किसी का भी जीवन बदल सकती,

प्रेरणा यदि सकारात्मक हो तो किसी की उन्नति निश्चित करती,

घनात्मक प्रेरणा से सभी प्रगति करते,


प्रेरणा यदि नकारात्मक रूप में हो तो किसी को भी बर्बाद कर देती,

ऋणात्मक प्रेरणा से सभी अवनति करते,

प्रेरणा यदि लगातार दी जाए तो उसका प्रभाव असीमित होता,

प्रेरणा किसी का भी भाग्य परिवर्तन कर सकती,


प्रेरणा का अभाव किसी की भी उन्नति का मार्ग अवरूद्ध करता,

प्रेरणा का अभाव असफलता ही दिलाता,

प्रेरणा दायक शिक्षक छात्रों को हमेशा सफलता दिलाते,

प्रेरणा दायक शिक्षक किसी भी स्कूल की उपलब्धि होते,


प्रेरणा किसी भी व्यक्ति के लिए आवश्यक होती,

प्रेरणा का सभी के जीवन में बड़ा योगदान होता,

प्रेरणा का जीवन में बड़ा ही महत्व होता,

प्रेरणा किसी का भी जीवन बदल सकती।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational