प्लास्टिक कचरा समस्या
प्लास्टिक कचरा समस्या
आज आज समस्त विश्व के सामने प्लास्टिक कचरा
व प्रदूषण बना है विश्व व्यापी समस्या,
कैसे निपटेंगे हम इस प्लास्टिक व पॉलीथिन के कचरे के
द्वारा किए गए प्रदूषण से, यह भी है विश्व व्यापी समस्या,
आज जब हम सामान खरीदते हैं सभी सामान की
पैकिंग की जाती है प्लास्टिक से,यह भी बनी एक समस्या,
जब हम सामान को घर लाते हैं तो भी प्रयोग करते हैं
प्लास्टिक बैग,यह भी बनी एक समस्या,
इस प्लास्टिक व सिंगल यूज़ प्लास्टिक का कोई नहीं है समाधान,
इसका प्रयोग करके जहां तहां फेंक देता है इंसान,
सभी शहरों में इस प्लास्टिक के कूड़े के ढेर मिल जाते हैं
खाली प्लाट पर व खाली मैदान में ,
इसके निपटान का कोई नहीं है सरकारों के पास इंतजाम,
प्लास्टिक का प्रयोग बढ़ता है जाता
प्रतिदिन इसका कोई नहीं है समाधान,
बढ़ते प्लास्टिक कचरे तथा उसके निपटान के
विषय में अब हमें उपाय सोचना होगा,
सिंगर यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग छोड़ना होगा,
अन्य प्लास्टिक को भी एकत्र करना होगा तथा
उसे दोबारा प्रयोग में लाने के लिए उसका प्रयोग करना होगा,
प्लास्टिक के कचरे का निपटान करना होगा,
प्लास्टिक प्रदूषण से बचना होगा,
पर्यावरण को बचाना होगा, पर्यावरण संरक्षण करना होगा,
आज समस्त विश्व के सामने प्लास्टिक कचरा
व प्रदूषण बना है विश्व व्यापी समस्या,
कैसे निपटेंगे हम प्लास्टिक के व पॉलीथीन के कचरे के
द्वारा किए गए प्रदूषण से, यह भी है एक विश्वव्यापी समस्या।
