STORYMIRROR

Rakhi Prajapat

Inspirational

4  

Rakhi Prajapat

Inspirational

पिता

पिता

1 min
238


अपने सपनों का गला घोंटकर

बच्चों के सपनों को गले लगाकर

रात दिन को एक समझकर

कोल्हू का वो बैल बनकर

परिवार का वो पेट पालकर

अपने ख्वाहिशें मन में दबाकर 

अपनों की ख्वाहिशें पूरी करके 

उनमें अपनी खुशी समझना

अपना सबकुछ उन पर बहाकर

उनकी खुशी में खुश रहकर

अपना सारा जीवन बिताना

इस त्याग और बलिदान का नाम पिता है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational