पेड़ हमारी माँ है
पेड़ हमारी माँ है
पेड़ हमारी माँ है
माँ की तरह करति प्यार है।
जब धूप सताये
अपने तले ये छाँव बिछाये।
जब गर्मी सताये
धरती पर ये बारिष लाये।
जब भूख सताये
फूल फल से ये प्राण बचाये।
पेड़ हमारी माँ है
माँ की तरह करति प्यार है।
दूषक सारे पान करे
ताकि हम सबकी जान बचे।
हवा को करती सुद्ध
ताकि हम श्वास ले पाए मुक्त।
कसके पकड़के भूमि
नही होने देती कोई अनहोनी।
पेड़ हमारी माँ है
माँ की तरह करती प्यार है।
हम भी सच्चे बच्चे बने
पेड़ माँ को खूब प्यार करे।
खूब खयाल रखें उनके
योग्य उनके सन्तान बनके।
दे उनको उचित माँन
कर न पाये वो कभी अभिमान।
