किताबें
किताबें
किताबों का पन्ना नहीं है बस कागज़ के टुकड़ा
किताबों के पन्नों में छुपा है जीवन का मुखड़ा,
किताबें दे सकती हैं बेहतर ज़िंदगी की दस्तक
किताबें शिखा सकती है कई बड़े बड़े सबक।
किताबों से भूल कर कभी न मुंह मोड़ना तुम
जीवन के असली मक़सद से हो जाओगे गुम।
