पापा की गुड़िया
पापा की गुड़िया


पापा मैं आपकी छोटी सी गुड़िया
ज़िसके हँसी की आप हो पुड़िया
हर मुश्किल से लड़ना सिखया आपने
हर परेशानी को सुलझाया आपने।
जीवन के हर मोड़ में आपने ही संभाला
हर मुश्किल दौर को आपने ही संभाला।
लफ्ज़ छोटे है बहुत मेरे, पर मन मे है सम्मान
आपके साथ हर चीज़ हो जाती आसान
तकलीफ में होकर भी, हमेशा किया प्यार
पापा ! मैं हमेशा रहूंगी आपकी गुड़िया, लिए मन मे प्यार।