STORYMIRROR

Dr. Akansha Rupa chachra

Inspirational

4  

Dr. Akansha Rupa chachra

Inspirational

नयी उम्मीद

नयी उम्मीद

1 min
255

उम्र पचास पार कर लो जब

आँखो मे थकान की उदासी 

न आने देना।

नया अध्याय शुरू करना तब

काम  पुराने अगर अधूरे

देना अंतिम रूप उन्हें अब

शौक सभी कर लेना पूरे

शाम की दलानो पर......

रहें  नहीं अरमान अधूरे

बच्चा बन बचपन जी लेना

दिन ये लौट न आयेंगे अब

कर्ज चुका देना तुम सारे

दिल मे खुशियों को जगह देना

फर्ज निभाना जो भी तुम्हारे

देना त्याग मोह को भी तुम

काम नहीं कुछ माया का अब!

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational