STORYMIRROR

MAYA Ahir

Abstract

4  

MAYA Ahir

Abstract

नारी

नारी

1 min
781

नारी के शक्ति के स्वरूप को क्या तुमने निहारा है

त्याग की मूर्ति आग की मिसाइल ये नारी ही है 


जरा गौर करो इतिहास की ओर कि, नारी कितनी नीडर थी

स्वदेश के लिए जो लड़ी  वो झांसी वाली रानी थी


बिना नारी के घर को हम मकान से पहचानते हैं

जब हो नारी का अस्तित्व तब ही मकान घर बनता है


चाहे लाख आफत आए पर नारी कभी भी हारी नहीं

सम्मान की हकदार है हर नारी का आदर करो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract