दोस्ती.....
दोस्ती.....
दोस्तो के साथ बिताए हर पल मुझे हसीन लगते है
मसला चाहे जो भी हो ये गलियों के साथ भी बेहतरीन लगते है
घडी को कोई जाकर कह दो की वक्त को जाया ना करे
ये हसीन पलों के बीच आया ना करे...
दोस्तो के साथ बिताए हर पल मुझे हसीन लगते हैं
मसला चाहे जो भी हो ये गलियों के साथ भी बेहतरीन लगते है
बात चाहे जो भी हो बिना कहे सुकून नहीं मिलता और
ये नादान दिल भी कहता है की कह भी दे और कोन है जो तुझे समझता है
दोस्तो के साथ बिताए हर पल मुझे हसीन लगते हैं
मसला चाहे जो भी हो ये गलियों के साथ बेहतरीन लगते है
हजार ख्वाहिशो से भरा ये दिल सिर्फ एक दोस्त के आगे झूकता है
और ये दिल भी कहता है तेरा दोस्त बहोत खुशनसीब है जो तुझे झुकाता है
दोस्तो के साथ बिताए हर पल मुझे हसीन लगते है
मसला चाहे जो भी हो ये गलियों के साथ भी बेहतरीन लगते हैं।
