STORYMIRROR

TAPASWINI BEHERA

Abstract

4  

TAPASWINI BEHERA

Abstract

नादान रिश्ते

नादान रिश्ते

1 min
210

खुलेआम यूँ तू नीलाम ना कर

मुहब्बत के वो पल को बाजारू ना कर

बेमतलब नहीं था दीवानगी तुमसे,

ये केहके जमाने में बदनाम ना कर

 

ये इश्क़ मेरी तवायफ़ नहीं 

हर दिल की गलियों में शराबी नहीं 

ना कर मुलाकात हर ख़्वाब में मेरे,मगर

ये नबरत के इंतेकाम मुझे भी ग़वारा नहीं

 

बहुत हुआ ये इंतेज़ार मुलाक़ात के

बहुत बरसाई आँशु तेरे आने के

अब मंजूर नहीं तेरे कसम पूरा करना,

युहीं जमानों में खुदको ज़िल्लत करके


अब तो राख हो रही है सारे यादें दिलके

बस् कर और मत जला ये रिश्ते नादान के

कहीं फिर किसी दिन पछताते ना कहना,

एहसास जब आया तुम चले गये छोड़के।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract