मुश्किल
मुश्किल
थोड़ी सी मुश्किलों से ही
मिलती है सीख आगे बढ़ने की
यह मुश्किल ना हो अगर लाइफ में
लाइफ बोरिंग हो जाती है
सीख तो इंसान को
कठिनाई सहकर ही मिलती है
इन्हीं मुश्किलों से तो है
हमें आगे बढ़ना
यही तो है जो हमें सिखाती
है अपना अच्छा बुरा
हर मुश्किल
हर कठिनाई हर परेशानी
कुछ ना कुछ कह कर जाती है
बस जरूरत है इसको
सही मायने में पहचानना
और इस को कोसने की बजाय
इसको दूर करने की
हिम्मत, लगन, और साहस का होना।
