STORYMIRROR

Gurudeen Verma

Inspirational

4  

Gurudeen Verma

Inspirational

मत छुपाओ हकीकत

मत छुपाओ हकीकत

1 min
409


सत्यमेव जयते, मत छुपाओ हकीकत।

सदा सच बोलो , यही है नसीहत।।

सत्यमेव जयते-------------------।।


 नकली उसूलों से, हकीकत नहीं छुपती।

कागज के फूलों से, जिंदगी नहीं महकती।।

हटेगा जब परदा, सच्चाई से तो।

होगी तुम्हें तब , बहुत बड़ी दिक्कत।।

सत्यमेव जयते--------------------।।


नहीं अहम करो, सूरत - दौलत पर।

नहीं जीना सीखो, नकली शौहरत पर।।

होगी बदनामी, सच में बहुत तब।

जब मालूम होगी, तुम्हारी हकीकत।।

सत्यमेव जयते--------------------।।


तुम्हारे कर्मों से, तुम्हें लोग पूजेंगे।

बनो देशभक्त तुम, तुम्हें याद करेंगे।।

करो नहीं जुल्म तुम, शासक बनकर।

मिलोगे मिट्टी में ही, यही है हकीकत।।

सत्यमेव जयते---------------------।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational