STORYMIRROR

Jeenashree Routray

Inspirational

4.5  

Jeenashree Routray

Inspirational

मन और जीवन

मन और जीवन

1 min
261


मन तो है एक चंचल हवा की तरह

जिसे हम जहां भी चाहें उसको उड़ा सकते हैं

मन तो कहता है मैं सारे दुनिया घूम कर आऊ

फिर नन्ही सी प्यारी सी दिल कहता हैं कि नहीं 

तुम रुक जाओ कियुंकी तुम को याहन बहुत काम करना हैं

दुनिया में हर लोग बड़े नहीं होते

लेकिन दिल तो बड़ा हो सकता है

ईश लिए कभी किसीको छोटा मत सोचना

कियुं की हकीकत तो सबको पता है 

लेकिन लोग समझ कर भी ना समझ बात करते हैं

क्या करे दुनिया तो एशी हैं

फिर हम को दुनिया के हिसाब से रहेना हैं

लेकिन कभी बी विवेक को मत भूलना

कियुन एक बिबेक तो है

जो सब काम ठीक कर सकता है

मन को काबू में रख कर

दिल को संभालो

विवेक को चंचल करो

 फिर हम एक अच्छे इनसान हो सकते है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational