महिला योगदान
महिला योगदान
हमारे लिए इस दुनिया में
आने का एक ज़रिया हो तुम।
कभी माँ कभी बहन ,
कभी बीवी तो कभी बेटी,
ऐसे अनेक रूपों में आपने
हमेशा हमारा साथ निभाया है।
बस इसी तरह हर जन्म यूं ही
हमारा साथ दीजो।
दुआ है ईश्वर से, अगले जन्म
मोहे भी बिटिया ही कीजो ।
