मेरी मां
मेरी मां
जिसने मुझे पैदा कर के इतना बड़ा किया
वो है मेरी मां।
जिसके बिना हर पल मुझे लगे सुनसुना
वो है मेरी मां।
जिसका हर बात है अनमोल जैसा
वो है मेरी मां।
जिसकी दिए हुए राहो पर चल रही हूं हमेशा
वो है मेरी मां।
जिसके लिए देखा में ये दुनिया
वो है मेरी मां।
जिसकी ज़िन्दगी की हर बात बताती हूं
वो है मेरी मां।
जिसने मुझे सही रहो पर चलना सिखाया
वो है मेरी मां।
जिसने मुझे अच्छा बुरा पहचानने सिखाया
वो है मेरी मां।
जिसके पास है अमृत का बास्ना
वो है मेरी मां।
