मेरे प्यारे पापा
मेरे प्यारे पापा
पापा आपके बारे मैं क्या बोलू ?
आप तो हमेसा से मेरे
Idol हो,
आप घर मैं सबसे बडे हो,
आप हमारी खवाइश पुरी
करनेवाले जादूूूगर हो,
आप हमेंसा हमारे
पास हो, हमेसा हमारे
साथ हो,
धन्य हैं, हम की आप
हमारे पापा हो ।
खुद से पहले परिवार का सोचतेे हो,
कोई मुसिबत आये तो,
सबसे आगे रहते हो,
खुद के कपड़े लेने
भूल जााते हो,
हर बार हमारे
कपड़े लेेते हो,
खुद की बर्थडे भूल जाते हो,
हमारी आये तो सान से
मनाते हो,
जीवन का हर पल आपके बिना अधूरा है,
धन्य हैं, हम की आप
हमारे पापा हो।
