आत्म विश्वास
आत्म विश्वास
जब कोई साथ न दे तब तू साथ हो ,
जब तू साथ हो तो मुझे और क्यों डर हो।
तुम हर इंसान के साथ हो,
पर किसी को तेरी पहेचान न हो।
जीवन के हर एक पल में तू जरूरी हो,
हर एक व्यक्ति का वयुक्तिव भी इससे सफल हो
इसलिए तुम आत्म विश्वास हो।।
