Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Shrikrut Kuraware

Inspirational

4  

Shrikrut Kuraware

Inspirational

मेरे खुदा को शायद यही मंज़ूर था

मेरे खुदा को शायद यही मंज़ूर था

1 min
422



बिछड़ गया वह पुष्प मजबूत लता से ,जिसे खुद पर बड़ा गुरूर था l

सजना होगा उसे देवशीष पर , खुदा को भी शायद वही मंज़ूर था l 

झोंको ने सिखाया जूंझना उस नांव को , जिसका साहिल बड़ी दूर था l


झोंको से जूझना नाविक असल के लिए जैसे अलग ही इक सुरूर था l

न पद , न औेदा पर सिर्फ सद्कर्मों के लिए ही मैं बड़ा मशहूर था ।                          

और कुछ यूं तराशा उस खुदा ने भी , जैसे में वह बहुमूल्य कोहिनूर था l                          

क्या शुक्रिया करूं अदा खुदा का , इनायतों के लिए ही जिसकी मैं तनिक मगरूर था

सत्मर्ग पर अडिग रखा है जिसने , पर बुराइयों से में भी कुछ चश्मेबददूर था l

  

प्रताड़ना ‘ व ‘ उपहास‘ रूपी उन तक्षणा का दर्द बेशक बड़ा मधुर था।                         

उन तक्षणाओं के पश्चात् ही निखारना , कुदरत का भी शायद यही दस्तूर था ।                     

पर बुराइयों के उस तमस में अच्छाई रूपी तरा ज़मीन टिमटिमाने को आतुर था ।                  

हो - न - हो पर हर इक अहित में छुपा हित भी मेरा कुछ न कुछ तो ज़रूर था ।

जो मेरे खुदा की भी वही मंज़ूर था ,हां मेरे खुदा की शायद यही मंज़ूर था ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational