मे री छोटी बहन
मे री छोटी बहन


लाडो मेरी
है तो तू मुझसे छोटी
पर रिश्ते यूँ निभाती
जैसे हो कितने बड़ी
जीवन पथ पर चलते-चलते
जब भी मैंने ठोकर खायी
सर उठाकर जो देखा
हाथ तेरा आगे पायी
जब भी तूने ये देखा
व्याकुल है मन मेरा
हर कोशिश करती
उसको दूर करने की
आँखों में अश्रु मेरे होते
विकल तू नजर आती
सांत्वना की टोकरी ले
साथ खड़ी हो जाती
ऐसी कोई समस्या नहीं
जिसका हल न तुमसे पाया
खुद से ज्यादा विश्वास तुझपर
सदा आधार उसे बनाया
प्रभु ने अनमोल उपहार मुझे दिया
जो तुझको मेरे जीवन में भेजा
मेरे अन्तर्हृदय की दुआओं से
निर्मल स्नेहमयी धारा बही है
आशीर्वचनों की वर्षा
तुझपर बरस रही है
जीवन के हर सफर में
सफलता तुम्हारे पग चूमें।