मौत आने से पहले, मरोगे क्यूँ,
मौत आने से पहले, मरोगे क्यूँ,
मौत आने से पहले, मरोगे क्यूँ,
घोर विपदा में लड़ो, डरोगे क्यूँ,
वो चाहता है तोड़ना, रूह को झकझोड़ना,
उसके मन कि बात तुम, करोगे क्यूँ,
मौत आने से पहले, मरोगे क्यूँ अपने मन कि तुम सुनो,
अपनी राह तुम चुनो, हटा हटा रोड़े सब, हाथ भले चूर हो,
मंजिल कहीं दिखे नहीं, भले कोसों दूर हो,
कदम कदम तुम बढ़ो, सीढ़ी सीढ़ी तुम चढ़ो,
कोई रोके हाथ तो रुकोगे क्यूँ, मौत आने से पहले मरोगे क्यूँ,
घोर विपदा में लड़ो, डरोगे क्यूँ ।
