STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Abstract

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Abstract

मैं सुशासन कुमार हूं

मैं सुशासन कुमार हूं

1 min
248

बिहार की बरबादी का मैं ही जिम्मेदार हूं 

मुझे गौर से देखिए , मैं सुशासन कुमार हूं 

आजकल की हिंसा का मैं ही कसूरवार हूं 

अब तो पहचानो , मैं "सुशासन कुमार" हूं 

समाजवाद के नाम पर जाति की राजनीति की 

धर्मनिरपेक्षता के नाम पे तुष्टीकरण की बात की 

सुविधा की राजनीति का मैं सरमायेदार हूं 

मुझे गौर से देखिए , मैं सुशासन कुमार हूं 

"सौदेबाजी" का मैं बादशाह, मेरे जैसा कौन 

मतलब हो तो ही मुंह खोलूं बाकी साधूं मौन 

सत्ता की खातिर आग लगाने को तैयार हूं 

मुझे गौर से देखिए , मैं सुशासन कुमार हूं 

मेरे बड़े भैया "लालू" जी, उनसे शिक्षा पाई 

उनके संग बैठकर खाई, सत्ता रूपी मलाई 

कोई सगा नहीं है मेरा मैं तो पलटीमार हूं 

मुझे गौर से देखिए , मैं सुशासन कुमार हूं 

आजकल की हिंसा का मैं ही कसूरवार हूं 

अब तो पहचानो , मैं "सुशासन कुमार" हूं! 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract