STORYMIRROR

CADET AMAN

Abstract

4  

CADET AMAN

Abstract

मैं एक अध्यापक हूँ

मैं एक अध्यापक हूँ

1 min
572

आज इस मंच पर मैं एक गाथा सुनाने आया हूँ

जो नहीं जानते उनको ये बात बतलाने आया हूँ

केवल एक शब्द नहीं अर्थ में मैं व्यापक हूँ

मैं एक अध्यापक हूँ -


हर साल नए चेहरों से मैं संवाद बनाने आया हूँ

अज्ञानी कपाटों को ज्ञानमय ज्योति से जगमगाने आया हूँ

ऊंची ऊंची इमारतों की बुनियादों का संस्थापक हूँ

मैं एक अध्यापक हूँ-


बच्चो को शिक्षा का महत्व बताने आया हूँ

अभिभावक को कर्तव्यों का बोध कराने आया हूँ

संविधान में शिक्षा के अधिकारों का विचारक हूँ

मैं एक अध्यापक हूँ-


चूल्हे से निकाल नारी को सक्षम बनाने आया हूँ

हर पथ पर उसका मैं हौसला बढाने आया हूँ

नारी शिक्षा के क्षेत्र का निरंतर कार्यरत धावक हूँ

मैं एक अध्यापक हूँ-


आज के युवा को देश भक्ति का पाठ पढ़ाने आया हूँ

विश्वविद्यालय और संसद में भेद बताने आया हूँ

प्रेम, एकता, मानवतावादी धर्म का ही साधक हूँ

मै एक अध्यापक हूँ-


बदल के रख दूंगा तस्वीर इस ज़माने की

उठा के शमशीर मैं कलम की आया हूँ

पेशे से सज्जन व्यक्तित्व से मैं घातक हूँ

गर्व से कहता हूँ मैं एक अध्यापक हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract