माँ
माँ
माँ तू मुझको, जान से प्यारी है a a a
सबसे न्यारी, मिलकत हमारी है
माँ तू मुझको, जान से प्यारी हैं a a a
सबसे प्यारी, दिल की दुलारी है
सदियों से,माँ की ममता, दुनिया की, शान है
मेरी माँ की, रक्षा में, जीवन, कुर्बान है.
माँ तू मुझको, जान से प्यारी हैं a a a
सबसे न्यारी, मिलकत हमारी है.
जमाई से, बहु तक पोते से, पोती तक
ममता कई, गोद एक हैं रिश्ते कई, प्यार एक हैं
दीकरी सभी, बेटे से कह दो अभी, वह नेक है
आवाज दो , वह एक है जागो .
मम्मी रानी, मान हमरा हे..a a a
सबसे प्यारा, रिश्ता हमारा है.
जीवन, पूंजी हमारी हैं, शान से कहेंगे हम
दिल के, वो पास हैं, ठान से रखेंगे हम
माँ तू हमको, जान से प्यारी हैं a a a
सबसे न्यारी, मिलकत हमारी हैं.
उजड़े नहीं, अपना चमन टूटे नहीं, अपना धर्म..
अपमान ना, करदे कोई मायूस ना, कर दे कोई
माँ जहाँ, खुशिया वहां . भक्ति वहाँ, शक्ति वहां
उसे मान दो, उसे प्यार दो जागो
माँ तू मुझको, जान से प्यारी हैं a a a
सबसे न्यारी, मिलकत हमारी हैं.
