STORYMIRROR

Kirti Lata

Inspirational

4  

Kirti Lata

Inspirational

मां

मां

1 min
382

एक आस ही नहीं एहसास है मां

ऊर्जा, प्यार, आत्मविश्वास है मां

त्याग, तपस्या, बलिदान है मां

क्षमा, दया, योगदान है मां

इस कलयुग जैसी दुनिया में,

जन्नत का एहसास है मां

अद्भुत, अमूल्य, आदर्श है मां

औलाद के लिए संस्कार है मां

गलती पर फटकार, फिर दुलार है मां

अनुष्ठान, साधना, समर्पण है मां

सच्ची ममता का दर्पण है मां

सुरक्षा कवच, जिम्मेदारी, हौसला है मां

जिंदगी की कशमकश में फैसला है मां

गर्व, भरोसा और हिम्मत है मां

ईश्वर से भी ज्यादा खूबसूरत है मां

थकान भरी रात में प्यारी सी नींद है मां 

नए दिन की शुरुआत की उम्मीद है मां

धूप की तपिश में छांव है मां 

बीमारी में दुआ और दावा है मां

दिल को छू जाने वाला व्यवहार है मां

ईश्वर का सबसे कीमती उपहार है मां

वो खुशकिस्मत हैं जिनके पास है मां ...



Rate this content
Log in

More hindi poem from Kirti Lata

Similar hindi poem from Inspirational