STORYMIRROR

ବିନୟ ମହାପାତ୍ର

Abstract

4  

ବିନୟ ମହାପାତ୍ର

Abstract

करोना से डरना नहीं

करोना से डरना नहीं

1 min
1

मरने से डर लगता है

लेकिन मौत तो आनी है,

मौत से मत डरो,

जीतने के लिए 

लड़ाई खत्म होने तक 

पुरा ताकत से लडना हैं ।


सतर्कता सुरक्षा कवच है 

कोरोना के चक्रव्यूह को तोड़ना हैं, 

जब जरूरत न हो बाहर मत जाओ

किसी को मत छुओ, 

किसीको छूने मत दो

बार-बार हाथ धोएं

घर पर सुरक्षित रहें।


आइए सहयोग का हाथ बढ़ाएं,

एकता दिखाने के लिए

एक साथ हो जाना 

कोई जरूरी नहीं है,

सामाजिक दूरी बनाए रखना

एकता की नई परिभाषा बनाना 

चलो एक साथ हो जाएं 

कोरोना को दूर भगाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract