STORYMIRROR

Pragati ._. 10

Inspirational

4  

Pragati ._. 10

Inspirational

करोना के आगे जीत

करोना के आगे जीत

1 min
254

कहीं डर सा है 

मगर है कहीं आशा भी

करोना तो है अब भी 

मगर जीत भी इस पर पाएँगे जल्द ही !!


एहतियात सब बरतेंगे 

मास्क फिर लगाएँगे 

दूर-दूर रहकर ही सही 

मगर करोना को भगाएँगे !!


चाहे खुल चुका है काफी कुछ 

पर अब लापरवाही नहीं अपनाएँगे

अपने आप को पूरी तरह से 

सेनिटाइज करके ही घर जाएँगे !!


फिर से मुस्कुराएँगे

त्योहार सभी पहले की तरह मनाएंँगे 

अरे! हाथ भी मिलाएंँगे

मगर पहले ये करोना वायरस को भगाएँगे !!


                         


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational