करोना के आगे जीत
करोना के आगे जीत
कहीं डर सा है
मगर है कहीं आशा भी
करोना तो है अब भी
मगर जीत भी इस पर पाएँगे जल्द ही !!
एहतियात सब बरतेंगे
मास्क फिर लगाएँगे
दूर-दूर रहकर ही सही
मगर करोना को भगाएँगे !!
चाहे खुल चुका है काफी कुछ
पर अब लापरवाही नहीं अपनाएँगे
अपने आप को पूरी तरह से
सेनिटाइज करके ही घर जाएँगे !!
फिर से मुस्कुराएँगे
त्योहार सभी पहले की तरह मनाएंँगे
अरे! हाथ भी मिलाएंँगे
मगर पहले ये करोना वायरस को भगाएँगे !!
