कल नई चुनौती
कल नई चुनौती
आओ आज का दिन ढल आया
आज की चुनौती हुई खत्म
तैयार हो जा कल के लिए
कल भरेगी तुझ में नई उमंग
कमर कसने के लिए हो जा तैयार
जब हुआ पुरानी चुनौती का अंत
तब आएगी एक और नई चुनौती
तेरी परीक्षा लेने जल्द ही
इसीलिए सो जा अब जल्दी से
ताकी कल लड़ सके हिम्मत से
