किस्मत
किस्मत
दोस्ती हो या प्यार
निभाना नहीं आसान,
देने होते है हर मोर पे
सात रहने का प्रमाण।
कुछ पल का हाथ पकड़ना
नहीं है ज़िन्दगी भरका रिस्ता,
प्यार बिना ज़िन्दगी
लगे है जैसे समझौता।
किस्मतवाले है जिन्हे
मिलजाते है ज़िन्दगी भर्की यारी,
हम तो तन्हा ही रहे गए
सात छोड़ गयी किस्मत हमारी।