STORYMIRROR

Prashant Kaul

Romance

3  

Prashant Kaul

Romance

कि कुछ और बात थी

कि कुछ और बात थी

1 min
392

क्या तुझ से मिलना

बस मिलना था 

कि कुछ और बात थी


क्या तेरी नजरों का मुझ पर

आकर थम जाना 

इज़हार ए मोहब्बत था 

कि कुछ और बात थी


वो तेरा बेवजह मेरी

तारीफ करना बेमतलब था

कि कुछ और बात थी


तेरी जुल्फों का तेरे

चेहरे पर गिर जाना

किसी हसीन इत्तेफाक की

तरफ इशारा था

कि कुछ और बात थी


घंटों तेरा मेरे साथ वक्त बिताना

तुझे दिल से भाता था

कि कुछ और बात थी


तेरी बात तू ही जाने 

मेरी बात मैं जान गया

जो हैं मेरे दिल में तेरे लिऐ 

उन जज्बातों को पहचान गया


होना चाहता हूं हर पल तेरे साथ

अगर ऐसा हो पाता तो

फिर क्या बात थी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance