STORYMIRROR

Geeta Gahlot

Inspirational

4  

Geeta Gahlot

Inspirational

ख़ुदा का दर

ख़ुदा का दर

1 min
406

एक आसमान है सबके हिस्से में 

फिर भी दुःख ही दुःख है सबके

किस्सों में 

क्यों इतना मजबूर है इंसान 

जब जानता है की सारी ख़ुशियाँ नहीं 

सबके नसीबों में। 


हालात बदल नहीं सकता 

किस्मत अपनी लिख नहीं सकता 

खुद को संभाल ले 

और मान ले 

की मिलना ही है एक दिन

इस मिट्टी में। 


हाथ जोड कर मांग ले माफ़ी 

उस ख़ुदा से, वक़्त रहते समझ ले 

जितनी भी ख़ुशियाँ ढूढ

ले इस दुनिया में ,

कोई नहीं आता आँसू पोछने 

खुद को संभाल ले 

और मान ले 

सिर्फ उस ख़ुदा का दर है काफी। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational