STORYMIRROR

Shivam Bajpai

Abstract

4  

Shivam Bajpai

Abstract

खाली मन की करतूतें

खाली मन की करतूतें

1 min
260

इस खाली मन की करतूतों ने ऐसा सितम है ढाया

कि नींद से जागने के बाद भी, फिर से आलस आया


सीधी सादी सड़कों में भी भटक क्यों ये जाता है

सामने नज़र हो कर भी, ये खंबे से टकरा जाता है


इसको ना जाने सुकून नहीं, क्यों ये नहीं है सोता

खुद की ही बातों में ये हंस हंस कर फिर है रोता


सो कर इसे लगा था कि शांति हासिल हो जाएगी

लेकिन इसे मालूम ना था परेशानी सपनों में भी आएगी


हालात अब तो ऐसे हैं कि हर पल ये बक बक करता है

भीड़ भाड़ में भी अकसर ये सन्नाटों को ही ढूंढता है


और कुछ कहने को ज्यादा नहीं, फिर भी ये बेखबर है

यक़ीनन ये खाली मन की करतूतों का ही असर है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract