STORYMIRROR

Prince Chhabra

Inspirational

4.6  

Prince Chhabra

Inspirational

कौन कहता है कि आसमां पे सुराख नहीं होता

कौन कहता है कि आसमां पे सुराख नहीं होता

1 min
47.8K


कौन कहता है कि आसमां पे सुराख नहीं होता

कोई तबीयत से पत्थर तो उछालो यारो।


कौन कहता है कि मुशिकल काम नहीं हो सकता 

कोई उस काम को करने की जिद्द तो थानो मेरे यारो।


कौन कहता है कि ये कि ये काम impossible है

impossible का मतलब ही तो I m possible होता है यारो।


कौन कहता है कि हमे ये या वो नहीं मिलता कोई

उसको पाने की खवाईश तो पालो मेरे यारो।


कौन कहता है कि आसमां पे सुराख नहीं होता

कोई तबीयत से पत्थर तो उछालो यारो।


एक बंदा है जिसे लोग King Khan कह

ते हैं

मेरे जैसा आम आदमी बन गया King।


ये उसकी मेहनत, लगन, सब्र का फल है जो

आज उसे लोग King Khan कहते है यारो।


एक बंदा था जो 65 की उम्र में अपना concept लांच करता है

आज उसे KFC कहते है यारो।


ये उसकी योजना, मेहनत, लगन, सबर का फल है यारो।

एक बंदा था जिसे लोग धीरु बाई अंबानी कहते हैं


ये उनके दिमाग, योजना, Management का फल है

जो Reliance आज दुनिया भर मे फेमस है यारो।


कौन कहता है कि आसमां पे सुराख नहीं होता

कोई तबीयत से पत्थर तो उछालो यारो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational