कौन है वो?
कौन है वो?
अच्छी शिक्षा देते है जो
सभी का भला चाहते है जो,
गलती होने पर सज़ा देते है जो
गिर के फिर खड़े होने की ऊर्जा देते है जो,
विद्यार्थियों का सहारा है जो
ज्ञान का पिटारा है जो,
जीने का सही तरीका सिखाते है जो
भविष्य की राह दिखाते है जो,
मेरी सफलता का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो
मेरी हर जीत का किस्सा है जो,
भगवान से भी बढ़ कर है जो
मेरे सभी प्यारे गुरु है वो,
उम्मीद है मैं भी कभी उनकी शान बढ़ाऊँ
व उनकी छोटी सी पहचान बन जाऊँ।
