काला पानी
काला पानी
कहां से शुरू हम करें यह फसाना
शहीदों की बातें वो गुजरा जमाना
सत्तावन की जंग में फिरंगी खिलाफ
बुलंद जब की थी सभी ने आवाज
आजादी गुनाह है बताया गया था
हजारों को फांसी पर चढ़ाया गया था
और सजा कुछ ने पाई समन्दर के पार
समिराजिम में फिर होके वो सवार
वतन के लिए जो चल पड़ा था दीवाना
कहां से शुरू हम करे यह फसाना
शहीदों की बाते वो गुजरा जमाना।
