STORYMIRROR

Dipak Dev

Abstract

3  

Dipak Dev

Abstract

जुगनी और जंगल

जुगनी और जंगल

1 min
342

जुगनी और जंगल

जुगनी जंगल जाती है

चुन चुन सूखी लुआठी लाती है

जलती धूप में चलकर जल जाती है

जिंदगी का चौका फूँक फूँक कर

लड़की लकड़ी सी जल जाती है

माचा (झोपडी) में एक बूढ़ी मइया है

और है एक छोटा सा भाई

बप्पा कब के कब्र में चला गया

लोग कहते हैं जंगल में खो गया है

जुगनी रोज जाती है जंगल

अपने बप्पा को खोजने

कभी साखुआ के पत्तों के पीछे

कभी शीशम या महुआ के नीचे

खोजती है बप्पा को

जीती है उसकी यादों को

यह लकड़ी चुनती लड़की

गजब की जिजीविषा है जुगनी का

अभाव में भी जीना जानती है

क्योंकि जल-जंगल-जमीन ही जग हैं जुगनी के

पर सुना है

अब शहर बसने वाला है

और रेलवे लाईन का भी काम होगा

पर क्या होगा जुगनी के "जग" का अब

जहाँ चिड़िया सी दाना चुग-चुग

जुग-जुग जीते आयी है जुगनी

अब तो उसकी मइया का भी कहना था

जुगनी जाएगी

जंगल काटकर बननेवाले रेलवे लाईन पर

काम खोजने

जहाँ अपने खोये बप्पा को खोजने जाती थी

खुली हवा में भी बहना है जुगनी को

जहाँ हवा में भी जहर बह रहा

जुगनी तो मुँहढकनी(मास्क)का

नाम भी नहीं जानती..



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract