STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

4  

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

जल संरक्षण करना है

जल संरक्षण करना है

1 min
241

विश्व जल दिवस को धूमधाम से है मनाना,

प्रतिदिन जल को व्यर्थ होने से है बचाना,

पृथ्वी पर 70 प्रतिशत जल उपलब्ध,

फिर भी पीने योग्य जल केवल 1 प्रतिशत से है कम,

इस जल को व्यर्थ होने से है बचाना,

पृथ्वी पर अरबों की जनसंख्या,

जिसे जिंदा रखने को पानी की उपलब्धता है कम,

इसके लिए जल को व्यर्थ होने से है बचाना,

पृथ्वी पर लोगो को खाने के लिए चाहिए अन्न,

अन्न पैदा करने के लिए चाहिए है जल,

इसके लिए जल को व्यर्थ होने से है बचाना,

पृथ्वी पर हम जल का करते अंधाधुंध दोहन,

जल के खत्म होते श्रोत,इनके जल को व्यर्थ होने से है बचाना,

पृथ्वी पर विकास के लिए कटते वृक्ष,

वृक्ष कम होने से घटती वर्षा,इसको कम होने से है बचाना,पृथ्वी पर बढ़ता प्रदूषण,

प्रदूषण से बढ़ता पृथ्वी का तापमान व पिंघलते ग्लेशियर,

इनको पिंघलने से है बचाना,पृथ्वी पर बढ़ता जल प्रदूषण,

जल प्रदूषण से घटते जल स्रोत,इन्हे खत्म होने से है बचाना,

पृथ्वी पर खत्म होते जल को है बचाना,जल बचाने की शपथ को है लेना,

स्वयं भी व दूसरो को भी जल बचाने को प्रेरित है करना,

पृथ्वी पर जल संरक्षण है करना,वर्षा जल का संरक्षण है करना,

इस जल को है बचाना,जल संरक्षण को जन आंदोलन है बनाना,

पृथ्वी पर जल संरक्षण है करना,इस जल को है बचाना,

विश्व जल दिवस को धूमधाम से है मनाना,

प्रतिदिन जल को व्यर्थ होने से है बचाना!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational