जिंदगी
जिंदगी
जिंदगी में हर बड़ी चीज कि शुरुआत छोटी ही होती है,
जरा याद करो जीत से पहले भी तो हार ही होती है,
शतरंज के खेल को जरा गौर से देखो वजीर से पहले
प्यादे की ही चाल होती है ....
जिंदगी एक पहेली है,
सुलझाने जाओगे, तो और उलझ जाओगे
नजरिया बदल के देखोगे, तो कुछ नया सिख जाओगे!
हमें कुछ नया सीखना कभी भूलना नहीं चाहिए,
क्योंकि जिंदगी कभी सिखाना नहीं भूलती ,
मुश्किल का सामना भी हँस के करना चाहिए,
ऐसा समझो की ये खूबसूरत जिंदगी
हमारे साथ यूँ ही खेल खलती...
इस रास्ते पर चलते - चलते हम कई लोगों से मिलते हैं,
कुछ लोग हमारी जिंदगी से जुड़ जाते हैं,
उन लोगों से दूर जाने की चाहत नहीं होती,
उनके साथ बनाई गई यादें कभी भुलाई नहीं जा सकती
पर क्या करें? वक्त के सामने किसी की नहीं चलती !
हर कोई हमारी कहानी का हिस्सा बन कर चला जाता है,
हर कोई हमें जिंदगी जीने का तजुरबा दे जाता है।
इस बड़ी सी किताब के हर पन्ने पर एक नई कहानी लिखी है,
जरा झाँक कर देखो,
हर मुश्किल के ताले की चाबी रखी है ...
पल-पल ऐसे जियो
जैसे कभी न जिये हो ...
क्या पता, कल हो ना हो?
