STORYMIRROR

SHASHI KAUSHIK

Inspirational

4  

SHASHI KAUSHIK

Inspirational

जिंदगी

जिंदगी

2 mins
600


एक दिन गम, तो एक दिन खुशी है ज़िन्दगी

पल पल धूप, तो पल पल छाँव है ज़िन्दगी . . . . . . .


विधाता ने जो दिया, वो अनुपम उपहार है ज़िन्दगी

कुदरत ने जो धरती पर बिखेरा वो प्यार है ज़िन्दगी . . . . . 

 हर रोज नये-नये सबक सिखाने वाली 

नित नया अनुभव कराने वाली एक कड़ी है ज़िन्दगी . . . . .


 एक दिन गम, तो एक दिन खुशी है ज़िन्दगी 

पल पल धूप, तो पल पल छाँव है ज़िन्दगी


जिसे कोई न समझ सके ऐसी पहेली है ज़िन्दगी

कभी तन्हाइयों में हमारी सहेली है ज़िन्दगी . . . . . . .

अपने-अपने कर्मों के आधार पर बनती है ये ज़िन्दगी

कभी सपनों की भीड़, तो कभी अकेली है जिंदगी . . . . . . 


एक दिन गम, तो एक दिन खुशी है ज़िन्दगी

 पल पल धूप, तो पल पल छाँव है ज़िन्दगी . . . . . . 


जो समय के साथ बदलती रहे, वो संस्कृति है जिंदगी

खट्टी-मीठी यादों की स्मृति है ज़िन्दगी . . . . . . . .

कोई ना जान कर भी जान लेता है सब, ऐसी है ज़िन्दगी

तो किसी के लिए उलझी हुई पहेली है ज़िन्दगी . . . . . . . .


एक दिन गम, तो एक दिन खुशी है ज़िन्दगी 


पल पल धूप, तो पल पल छाँव है ज़िन्दगी . . . . . . .

जो हर पल नदी की तरह बहती रहे ऐसा आवेग है जिंदगी

जो पल-पल चलती रहे, ऐसी दौड़ है ज़िन्दगी . . . . . . . .

कोई हर परिस्थिति में रो-रोकर गुजारता है ज़िन्दगी

तो किसी के लिए गम में भी मुस्कुराने का हौसला है ज़िन्दगी . . . . . .

कभी उगता सूरज, तो कभी अँधेरी निशा है ज़िन्दगी.......


एक दिन गम, तो एक दिन खुशी है ज़िन्दगी

 पल पल धूप, तो पल पल छाँव है ज़िन्दगी . . . . . . .


ईश्वर का दिया, माँ से मिला अनमोल उपहार है ज़िन्दगी . . . . . . . .

दूसरों से हटकर बनाओ अपनी जिंदगी

दुनिया की शोर में न खो जाए ये तेरी जिंदगी . . . . . . .

जिंदगी भी तुम्हें देखकर मुस्कुराए, तुम ऐसी बनाओ ये जिंदगी


एक दिन गम, तो एक दिन खुशी है

ज़िन्दगी 

पल पल धूप, तो पल पल छाँव है ज़िन्दगी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational