जिंदगी
जिंदगी
जिंदगी में बहुत आगे जाना है,
इसलिए कर रहे हैं प्रयास थोड़ा।
पाना है हमें जिंदगी में,
जो हमने सपनों मै हैं जोड़ा।
प्रयास करते करते हाथ थक गए,
फिर भी पांव नहीं रुकेंगे।
हजार बार अगर हार भी गए,
तो भी किसी के आगे नहीं झुकेंगे।
