जिंदगी
जिंदगी
जिंदगी के इस सफ़र में
हमें कभी रोकना नहीं
अगर हम बढ़ना चाहे
तो हमें कभी टोकना नहीं।
राह चलता हमसफ़र
अपना रास्ता ढूंढ ही लेता है
अंधेरी गलियों में
गुंज अपनी आवाज़ की छोड़ ही देता है।
कागजों का टूकड़ा
हमारी जिंदगी नहीं लिखता
एक पल में बाज़ी पलटा
वो सबकी में नहीं दिखता।
खफा भी बस
खुशकिस्मत लोग होते हैं
वरना कुछ तो
बदकिस्मती में भी खुशी ढूंढ लेते हैं।
हर लम्हा जिंदगी का
कुछ बयान कर जाता है
कभी दुख तो कभी खुशी
को आसान कर जाता है।
खुदा ने हमें
बड़ी फुर्सत से बनाया है
तभी तो हमें
हमारे परिवार से मिलाया है।
